हिंदू संगठन की जागरूकता से गोवंश की तस्करी कर रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार

 

हिंदू संगठन की जागरूकता से गोवंश की तस्करी कर रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार


          उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/नगरी - गोवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाले 2 व्यक्ति को नगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से 7 नग मवेशी जब्त किया गया है

 पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध पशुओं के परिवहन पर लगाम लगाने हेतु जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को सतत निगरानी रखने एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था

इसी कड़ी में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। 28-29 की दरमियानी रात में गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर सीजी 05 डी 1870 में 2 आरोपियों द्वारा अवैध रूप से कत्लखाना ले जाने और परिवहन करते पाये जाने पर रानीदुर्गावती चौक जंगलपारा नगरी के पास मवेशियों को जब्त किया गया पशु चिकित्सक नगरी से डॉक्टरी परीक्षण कराकर मवेशियों को गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया हैं, 

गौवंस की तस्करी में शामिल देवेन्द्र कुमार साहू पिता इतवारी राम साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम बटनहर्रा थाना नगरी, मुरली लाल साहू पिता जयलाल साहू उम्र 35 वर्ष साकिन बटनहर्रा थाना नगरी जिला धमतरी, उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरी अप.क्र.107/23 एवं छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 के धारा 04,06,10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम,1960 के धारा 11 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है




 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !