तेंदुए के हमले से युवक घायल..पालतू सूअर और बछड़े का शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 तेंदुए के हमले से युवक घायल..पालतू सूअर और बछड़े का शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

धमतरी/ उत्तम साहू दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज़/

धमतरी/  वन मंडल के वनपरिक्षेत्र नगरी के ग्राम परसापानी में तेंदुए का आतंक 2 दिनों से लगातार जारी है, इस दौरान तेंदुए ने एक ग्रामीण युवक संजय यादव पर हमला करके घायल कर दिया है 


जानकारी के मुताबिक इन दिनों परसापानी गांव में एक तेंदुए का आतंक जोरों पर हैं, ग्रामीणों के अनुसार रात होते ही तेंदुवा गांव के घरों में घुस कर पालतू जानवरों का शिकार कर रहा है, जिसके कारण ग्रामवासियों में दहशत व्याप्त हैं

आपको बता दें कि बीती रात्रि ग्रामीण मुरारी ग्वाल के कोठा में घुसकर गाय के एक बछड़ा को घायल कर दिया और एक बछड़ा को अपने साथ ले गया है, इसी तरह गोपी मेश्राम के गाय के ऊपर हमला कर घायल कर दिया एवं गांव के ही बृजलाल मरकाम के पालतू सूअर को उठाकर ले गया है

इस पूरे घटनाक्रम पर परिक्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार गावडे़ ने चर्चा के दौरान बताया कि वन विभाग के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, उन्होंने ग्रामीणों से अंधेरा होने के बाद यथासंभव घर में ही रहने कहा, अगर कहीं जाए तो हाथ में टार्च लेकर निकले,पालतू पशुओं के शिकार पर ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देने पर मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !