सोंढूर जलाशय जाने की सड़क पर मिटटी डालने से स्थानीय नागरिक और सैलानियों की बढ़ी परेशानी
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में स्थित सोंढूर जलाशय है जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है बारिश होते ही यहां दूर-दूर से सैलानी बांध का नजारा देखने उमड़ पड़ते हैं, लेकिन विभाग की उदासीनता की वजह से रोड अति जर्जर हो गया है जिससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है, सड़क रिपेयरिंग के नाम पर गड्ढों में मिट्टी को डाल दिया गया है जो बारिश में कीचड़ से सराबोर हो गया है जिसके कारण साइकिल भी चलाना मुश्किल हो गया है, छेत्र के जागरूक नागरिक एवं किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारीगण द्वारा विगत दिनों विभाग को अल्टीमेटम दिया गया था इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा अनदेखी किया जा रहा है,
सड़क का पुन:निरिक्षण करते हुये धमतरी डीएसपी मिश्रा थाना प्रभारी मेचका एवं विभागीय इंजीनियर हीराचंद, कर्मचारी हिमांचल ने बताया कि कल तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा जायेगा,चक्का जाम न करने के लिये समझौता कराने उपस्थित रहे, इस पर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य का निर्णय आया है कल दिनांक 24/7/2023तक रोड की मिट्टी सफाई होने का इंतजार रहेगा, नही होने पर मेन रोड मैनपुर, नगरी थाना मेचका के सामने उग्रआंदोलन चक्कजाम करने मे बाध्य होंगे, वर्तमान मे मेचका थाना से बासीन तक भी pwd का रोड अति जर्जर है जिसे विभाग की ओर से आधा अधूरा डस्ट डाला जा रहा है, उसको जल्द से जल्द पूरा करे ताकि स्कूली बच्चे, राहगीरों किसी दुर्घटनाओ से सामना करना न पड़े,एवं मजबूर करने पर स्कूली छात्र एवं जन प्रतिनिधि ग्रमीण जन पैदल यात्रा करके विभागीय ऑफिस के साथ कलेक्टर को सोपेंगे ज्ञापन, जिसमें समझौता उपस्थित बैठक मे संरक्षक बिमला धुर्वा सरपंच मेचका,नरेश मांझी, अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति,सचिव सिरधन सोम, मिडिया प्रभारी डीके यादव,परमात्मा कुंजाम उप सरपंच मेचका ललित नाग सदस्य किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा उपस्थित रहे,