हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किसान और दो भैसों की मौत,गुस्से में पूरा गांव….
रायपुर/ कवर्धा जिले के ग्राम नवागांव,दशरंगपुर चौकी थाना पिपरिया क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की कीमत एक किसान प्रकाश सिन्हा और उसकी दो भैसों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है, इस घटना से बिजली विभाग के प्रति पूरा गांव गुस्से में है
बताया जा रहा है कि, मृतक किसान अपनी भैसों को लेकर चराने जा रहा था। तभी वह अचानक खेत में टूटकर गिरे हाई टेंसन तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी और उसके भैसों की मौत हो गयी। किसान की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि, यदि समय रहते मरम्मत कर दी गई होती तो यह घटना घटित नहीं होती। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद से किसान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है