ओबीसी समाज मनाएगी 10 सितंबर को ओबीसी दिवस व 7 अगस्त को सामाजिक न्याय दिवस
उत्तम साहू/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी : अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबद्ध ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) संयोजन समिति छ.ग. के प्रदेश कार्यसमिति का बैठक समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू की उपस्थिति में रविवार 23 जुलाई को धमतरी में संपन्न हुआ जिसमे 7 अगस्त सामाजिक न्याय दिवस को प्रत्येक ज़िला मुख्यालय में मनाने और 10 सितंबर ओबीसी दिवस को एक साथ राजधानी रायपुर में मनाने और इस अवसर पर त्याग मूर्ति राम लखन चंदा पुरी की प्रतिमा का अनावरण करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया | इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिन्हा के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष नोहर लाल, कीरत कुलहारा, धनाऊ यादव सहित 4 लोगो का अनुशासन समिति, 10 लोगो का कार्य समिति जिसमे बल्दू राम साहू, टिकेश्वर साहू, युवराज सिंह, एस एल साहू, सांवत राम, शैलेंद्र कुमार, समारू सिन्हा, चेतन साखरे, भीखम साहू, अंकालु राम तथा नरेंद्र धरमगुड़ी और सिद्धार्थ के नेतृत्व में 20 लोगो का वालंटियर फोर्स बनाया गया
इस अवसर पर समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने कहा कि त्यागमूर्ति रामलखन चंदापुरी जी के द्वारा ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) को भी सभी संसाधनों मे समान हिस्सेदारी दिलाने के लिए अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ की स्थापना कर "आजादी की दूसरी संघर्ष " की नींव रखी थी जिसे पूरे देश में पिछड़ा वर्ग आंदोलन के प्रथम शहीद चूल्हाई राम साहू की शहादत की याद मे 10 सितंबर को ओ.बी.सी. दिवस मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ मे भी समिति द्वारा विगत 3 वर्षों से पूरे प्रदेश में ओबीसी दिवस मनाया जाता रहा है इस वर्ष भी 10 सितंबर को राजधानी रायपुर में धूमधाम से ओबीसी दिवस मनाई जाएगी
प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिन्हा ने बताया कि ओबीसी दिवस में देश के कोने-कोने से सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत राष्ट्रीय स्तर के चिंतक, लेखक एवं बुद्धिजीवी शामिल होंगे , राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर साहू और प्रदेश कोषाध्यक्ष नोहर लाल ने आजादी की दूसरी संघर्ष ओबीसी जन जागरण महा अभियान के सभी क्रांतिकारी साथियों को एकजुट होकर सामाजिक सुरक्षा और सम्मान हिस्सेदारी के लिए आर-पार की संघर्ष के लिए तैयार रहने का आवाहन किया
प्रदेश उपाध्यक्ष एस एल साहू, दुर्ग संभाग प्रभारी कीरत राम कुल्हारा, रायपुर संभाग प्रभारी शैलेंद्र साहू, धमतरी ज़िला प्रभारी समारु सिन्हा, पूर्णकालिक प्रचारक युवराज सिंह ने कहा कि मंडल कमीशन को ओबीसी के घर-घर तक पहुंचाने का यह अभियान ओबीसी आंदोलन के लिए मील का पत्थर साबित होगी
बालोद जिला अध्यक्ष बल्दूराम अंकालु राम,नीलेश साहू, षडानन्द साहू ने कहां की ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ द्वारा सामाजिक न्याय की स्थापना हेतु जारी "आजादी की दूसरी संघर्ष ओबीसी जन जागरण महा अभियान" में प्रदेश सहित संपूर्ण देश के पिछड़े वर्ग आंदोलन के साथियों को एक साथ आने का आवाहन किया जिससे समान हिस्सेदसी की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाया जा सके
बैठक में मुख् रूप से दिनेश साहू आशीष कुमार,दाऊलाल, कुशराज सोन, षडानंद साहू,भोला राम,बुधारू राम,महेंद्र कुमार, प्रेम प्रताप देवांगन,पूनारद,परमानंद, सरोज,प्रभु दयाल, अनिल बनपेला,शेखर लाल, दिव्यांशु साहू,लुकेश राम,रुस्तम सिंह,नीलेश्वर साहू,चेतन साखरे,राम बिशाल साहू, उपस्थित थे