मुख्यमंत्री बघेल ने अमित शाह के दौरे को लेकर कसा तंज, कहा प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं से वे संतुष्ट नहीं हैं

 मुख्यमंत्री बघेल ने अमित शाह के दौरे को लेकर कसा तंज, कहा प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं से वे संतुष्ट नहीं हैं

 


रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा पर हमला बोला है, मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ आने का मतलब है कि प्रदेश के शीर्ष नेताओं से वे संतुष्ट नहीं हैं। 

सीएम बघेल ने कहा कि अमित शाह बार-बार आते हैं और डंडा चलाकर चले जाते हैं। कल जिस तरह से पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को पार्टी कार्यालय में घुसने नहीं दिया और उन्हें वापस भेज दिया गया। यह आदिवासी नेता का अपमान है

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए शनिवार शाम को रायपुर पहुंचे थे। शाह ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की। अमित शाह ने सभी 90 विधानसभा सीटों की समीक्षा की 

इस दौरान शाह ने उन नेताओं से भी मुलाकात कर फीडबैक लिया, जिन्हें शाह ने पुरानी बैठक में स्पेशल टॉस्क दिया था. अमित शाह ने प्रदेश के चुनाव प्रभारी ओम माथुर की रिपोर्ट के आधार पर सभी 90 विधानसभा सीटों के सियासी समीकरण की जानकारी ली है 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !