रायपुर से विशाखापट्टनम सिक्स लेन सड़क से किसानों की बढ़ी मुसीबत

 रायपुर से विशाखापट्टनम सिक्स लेन सड़क से किसानों की बढ़ी मुसीबत 

उत्तम साहू 

धमतरी/ गट्टासिली- नगरी ब्लाक के अंचल वासियों के लिए बेहतर आवागमन सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की‌ महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से भारत माला परियोजना के अंतर्गत सिक्सलेन सड़क बनाई जा रही है लेकिन यह सड़क किसानों के लिए मुसीबत बन गई है, करैहा क्षेत्र के किसानों के अनुसार बारिश का मौसम होने के बावजूद भी सड़क का काम द्रुतगति से चल रहा है, फिलहाल सड़क पर राखड़ (डस्ट)डालने का काम तेजी से चल रहा है, बारिश के वज़ह से सड़क का राखड़ पानी में बहकर खेतों में जा रहा है इसके कारण धान का फसल पूरी तरह चौपट हो गया हो जिससे किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा है 

आपको बता दें कि पिछले 2-3 दिनों से हो रही जबरदस्त बारिश से सड़क डाले राखड़ किसानों के खेतों में पानी के माध्यम से बेधवापथरा, खैरभर्री, सारंगपुरी, करैहा के किसानों के खेत पूरी तरह राखड़ में दब गया है,किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाते जल्द ही राखड़ को खेत से हटाने की मांग की है

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !