जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कुकरेल में सम्पन्न
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 05 जुलाई 2023/ जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज नगरी विकासखण्ड के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कुकरेल में शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा, धमतरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम अतिथियों ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना की और विद्यार्थियों द्वारा राज्यगीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी विकासखण्ड़ों के नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत मुंह मीठा कराकर, गुलाल लगाकर, टोपी मुकुट पहनाकर, गिफ्ट, गणवेश, बैग, पानी बॉटल वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपापध्यक्ष श्री नीशू चन्द्राकर, अध्यक्ष निःशक्तजन आयोग छ.ग. शासन श्री मोहन लालवानी, श्री शरद लोहाना, जनपद अध्यक्ष नगरी श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्री खुबलाल धु्रव जी सहित अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक एवं श्री संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न उत्कृष्ट योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बच्चों व शिक्षकों को जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने व शिक्षा जगत को और आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में बच्चों को निःशुल्क गण्वेश वितरण, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के हाई एवं हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में जिले में टॉप किये बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों के हाथों सम्मानित भी किया गया। इसी कड़ी में छ.ग. शासन के महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुकरेल में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही शैक्षिक गतिविधियों में प्रत्येक विकासखण्ड से उत्कृष्ठ संकुल समन्वयक एवं उत्कृष्ठ शिक्षकों को भी मंच से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री ब्रजेश बाजपेयी के द्वारा शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एपीसी समग्र शिक्षा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक, शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण कर पौधों की उचित देखभाल पर जोर दिया गया।