कलेक्टर रघुवंशी ने धमतरी एवं कुरुद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का किया सघन दौरा

0

 

 कलेक्टर रघुवंशी ने धमतरी एवं कुरुद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का किया सघन दौरा 


स्कूल,आंगनबाड़ी,अस्पताल और राशन दुकान का किया औचक निरीक्षण 

 मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत चल रहे स्कूल मरम्मत कार्य को देखने पहुंचे कलेक्टर  

 मरम्मत कार्यों में तेजी लाने,कक्षाओं में वेन्टीलेशन की सुविधा व शौचालय मरम्मत के दिए निर्देश


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी, 5 जुलाई, 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज धमतरी और कुरुद विकासखंड के विभिन्न गांवों के सघन दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, राशन दुकान और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री रघुवंशी सर्वप्रथम मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत किए जा रहे स्कूल मरम्मत कार्यों को देखा एवं कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को बेहतर स्कूल एवं वातावरण मिल सके। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने धमतरी विकासखण्ड के ग्राम बोडरा के प्राथमिक स्कूल में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यपालन अभियंता से कहा कि स्कूल को बच्चों की सहूलियत के हिसाब से सँवारे, उन्होंने स्कूल में चल रहे मरम्मत कार्याे को शाला विकास समिति और शिक्षकों की देखरेख में करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शौचालय मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को बेहतर बनाया जा रहा है, कही भी सीपेज की समस्या नहीं आनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने जर्जर भवनों के डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात वे प्राथमिक शाला पहुंचे। उन्होंने कार्यों के टेंडर की जानकारी ली एवं ठेकेदार से कार्यों को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी निर्वाचन के संबंध में आवश्यकतानुसार दो दरवाजा बनाने के निर्देश दिए। वे तेलता स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी निरीक्षण किए। कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा ने एंटी स्कीड टाइल्स और टॉयलेट को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सहदेवपाली स्थित स्कूल में पहुंचे एवं स्कूल मरम्मत कार्यों का जायजा लेते हुए, निर्वाचन केंद्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री रघुवंशी ने शासकीय प्राथमिक शाला कंडेल, गागरा, बिजनापुरी, शासकीय माध्यमिक शाला गागरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, छाती भी पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल मरम्मत कार्य की जानकारी ली। जन्हा उन्होंने ने किचन व अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, छत व फर्श मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।

स्कूल रंग-रोगन कार्य गोबर पेंट से हो-कलेक्टर 

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत हो रहे स्कूल मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निर्देशित किया कि मरम्मत उपरांत स्कूल में रंग-रोगन का कार्य अनिवार्यता गोबर पेंट से करे। कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग ने बताया कि मरम्मत एवं नए निर्माण कार्याे में रंग रोगन का कार्य गोबर से बने पेंट से ही किया जा रहा है।

कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल कंडेल का किया निरीक्षण 

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज कंडेल के निर्माणाधीन शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्कूल में निर्माणाधीन मरम्मत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल के समस्त क्लासरूम, स्टाफ रूम एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया। स्कूल में क्लासरूम की कुल संख्या एवं कक्षाओं की संख्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शौचालय की व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल में छात्रों के सुविधा के लिए एक पृथक कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय बनाया जाय। इसके साथ ही कलेक्टर ने स्कूल की दर्ज संख्या अनुसार शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने गागरा और बिजनापुरी आंगनबाडी केन्द्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज गागरा और बिजनापुरी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में अध्ययनरत बच्चों की जानकारी ली और बच्चों को केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों से बातचीत की, बच्चों से नाम, और आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चांे को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांची और खाना गुणवत्तानुरूप देने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी में अव्यवस्था पाये जाने पर सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। 

 कलेक्टर ने राशन दुकान का किया निरीक्षण* 

कलेक्टर श्री रघुवंशी ने गागरा में संचालित उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया और वहां दिये जाने वाले खाद्यान्न की उपलब्धता, कुल पंजीकृत परिवार व सदस्य आदि के बारे में पूछा। कलेक्टर ने राशन लेने आये हितग्राहियों से बातचीत की और चावल, शक्कर, नमक आदि की समय पर मिलने की जानकारी ली एवं राशन दुकान की व्यवस्था आदि के बारे में पूछा। इस दौरान कलेक्टर ने अपने सक्षम हितग्राहियों को चावल तौलकर देने कहा ताकि सही वजन की जांच की जा सके।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !