शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया शाला प्रवेश उत्सव

 शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया शाला प्रवेश उत्सव


उत्तम साहू /दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/नगरी - वनांचल स्थित शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष भानूराम नेताम,डीके यादव शाला समिति सदस्य प्रकाश भंडारी, संस्था के प्रभारी प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने कक्षा नवमी के नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किए । शाला प्रवेश उत्सव में कक्षा नवमीं तथा दसवीं के सभी बच्चों को मिष्ठान खिलाकर शाला में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया 

शाला प्रवेश उत्सव मे कक्षा नवमीं में प्रवेश लेने वाले बच्चे-हिमेश, उर्मिला, देवव्रत , खूबचंद , तुसार, जीतेन्द्र ऋतुराज, बबिता, उत्तम, चम्पेश्वर ,रीना, प्रमोद का संस्था के प्रभारी प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह तथा शाला विकास समिति के अध्यक्ष भानु राम नेताम, डी के यादव द्वारा तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया 

इस अवसर पर पालक गण बसंत विश्वकर्मा, बीरेंद्र नागवंशी ,मकुन्द ओटी, फरसु सेन ,शंकर मरकाम, सुदर्शन सोरी ,ग्राम वासी जीतेन्द्र ध्रुव, पंचु राम ध्रुव हीरालाल

एवं संस्था के व्याख्यातागण- आर के चिंडा, डी साहू, एम साहू, अमृत लाल बारला सहायक ग्रेड 3, जीतेन्द्र कुमार कंचन, सहायक ग्रेड 2 टिकेश,अनिरुद्ध नागेश भृत्य पालकगण , छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !