फरसियां के शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न
उत्तम साहू नगरी
नगरी- आज दिनांक 08/07/2023 दिन शनिवार को शासकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय फरसियां में शाला प्रवेशोत्सव 2023--24 के सुअवसर पर प्रथम नागरिक श्रीमती मीना शाण्डिल्य की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता कर रहे थे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री लिलेश्वर पटेल विशेष अतिथि में श्री कोमल सिंह चिण्डा ग्राम पटेल,श्री सरोज साहू विधायक प्रतिनिधि, संकुल प्राचार्य श्री नीरज सोन,श्री शिव दयाल साहू उप सरपंच, श्री कृष्ण कुमार साहू,पालक श्री रितेश पारख,श्री चमन निर्मलकर
पूर्व एस एम सी अध्यक्ष,पालक श्री हीरा शंकर यादव, श्री नील कमल दीवान, तथा अन्य पालक गण,पालक माताएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री संतोष साहू सर, श्रीमती सरला सोम, श्रीमती प्रमिला श्रीमाली, रागनी मरकाम,उजय चनाप का सहयोग रहा संचालन श्री शेष कुमार सोम ने किया