देवपुर व डोंगरडूला में जलवायु परिवर्तन एवं स्वास्थ्य पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण
जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के आतिथ्य में प्रशिक्षण का शुभारम्भ,प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी- राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र, छत्तीसगढ़ द्वारा नगरी विकासखंड के पंचायतों में जलवायु परिवर्तन एवं स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत देवपुर और डोंगरडूला में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के आतिथ्य में प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।
इस प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा गांव की मितानिन, आंगनबाड़ी की बहनें एवं ग्राम के स्वास्थ्य समितियों के सदस्यों ने भाग लिया।जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन यानि बदलते मौसम में जल प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण, वायु प्रदूषण के संबंध में लोगों को जागरूक किया उन्होंने प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से लोगों को कैसे बचाएं। प्रदूषण को रोकने के लिए सामूहिक कार्य योजना बनाने और नुक्कड़, नाटक, रैली, पंपलेट और दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। प्रदूषण से बचने वृक्षारोपण करने, पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, कचरे का सही निपटान करने, कीटनाशकों का उपयोग के बिना फसल उगाने का आह्वान किया।
इस प्रशिक्षण में पुष्पा चौहान समन्वयक, गौरी मरकाम एमटी, संगीता ध्रुव पंच, भरत लहरे, गणेश टांडेश, डोमेश्वरी टांडेश मुकुंदपुर, कुमारी निषाद, मितानीन महेश्वरी चतुर्वेदी, गिरजा नेताम, निर्मला ध्रुव, उमा ध्रुव पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा गांव की मितानिन, आंगनबाड़ी की बहनें एवं ग्राम के स्वास्थ्य समितियों के सदस्यों ने भाग लिया