आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घठुला की वार्षिक आम सभा संपन्न,
भूपेश सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है.... राजू सोम
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घठुला वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घठुला के सरपंच श्री राजू सोम थे, राजू सोम अपने उद्बोधन में कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है आजादी के पूर्व भारत की आर्थिक व्यवस्था बहुत कमजोर थी जिसको मजबूत और विकसित बनाने के लिए देश में लगातार किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है, इसके तहत छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार सत्ता में आते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया और इस वर्ष धान खरीदी प्रति एकड़ 14 से बढ़ाकर 20 क्विंटल खरीदी करने का लक्ष्य रखा है यह किसानों के लिए वरदान साबित होगा, इस मौके पर आदिम जाति सहकारी समितियों के अधिकारियों के द्वारा कृषि से संबंधित बहुत सारी योजनाओं की जानकारियां किसानों को दी गई, इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य श्रीमती कविता पवार,उमेश चंद्र देव समिति प्रबंधक यशु सोनी, राजेश यदू, वासुदेव नाग, समिति अध्यक्ष वरिष्ठ किसान लखनलाल नाग, दसरू राम साहू, जनक राज साहू, बल्दूराम साहू, श्री मति लक्ष्मी साहू, नंदनी साहू, और आसपास के किसान और ग्रामीण जन उपस्थित थे