धमतरी जिले में पहली बार आयोजित हुआ श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम

 

धमतरी जिले में पहली बार आयोजित हुआ श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम

श्रमिकों को दी गयी शासन की योजनाओं की जानकारी, बताये गये अधिकार


उत्तम साहू 

धमतरी/ 1 जुलाई 2023/ शासन की मंशानुरूप श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं को श्रमिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज धमतरी जिला मुख्यालय के स्थानक भवन में पहली बार श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल श्री शफी अहमद ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है और उन्ही योजनाओं का लेखा-जोखा लेकर मैं आपके बीच आया हूं। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि आप सभी को शासन की इन योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि जब आपको इन योजनाओं की जानकारी होती तभी आप इन योजनाओं का लाभ ले पायेंगे। उन्होंने श्रमिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करायंे। अगर पंजीयन या किसी अन्य कार्य में कोई परेशानी आती है, तो टोल फ्री नंबर 91908-49992 यो 0771-3505050 पर बातकर मार्गदर्शन ले सकते हैं। 

इस अवसर पर महापौर नगरपालिक निगम धमतरी श्री विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांती सोनवानी, पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा, श्री हर्षद मेहता, अध्यक्ष छ.ग. दिव्यांगजन कल्याण बोर्ड श्री मोहन लालवानी, मंडी अध्यक्ष कुरूद श्री नीलम चंद्राकर, सदस्य छ.ग. श्रम कल्याण मंडल श्री कृष्णा दुबे, श्री शरद लोहाना के अलावा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि संविधान में श्रमिकों को कई अधिकार दिये गयें हैं। इन अधिकारों का उपयोग कर अपने अधिकार के लिए श्रमिक वर्ग आगे आयें। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारिकी से जानकारी देते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह श्रमिकों से किया। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए बाल श्रमिकों के लिए योजना बनाने, श्रमिकों के बैठने की व्यवस्था हेतु भवन निर्माण व महिला श्रमिकों को सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर श्रम विभाग का सहयोग करने, श्रमिकों का नियमित पंजीयन कराने के लिए 5 नियोजकों को नियोजक सम्मान से भी सम्मानित किया। 

श्रमिक सम्मेलन में श्रमिकों की योजनाओं एवं अधिकारों की दी गयी जानकारी 


अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल श्री शफी अहमद ने शासन की शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना, श्रमिक दुर्घटना/मृत्यु सहायता, निःशुल्क सायकल वितरण योजना, श्रम कल्याण केन्द्रों का संचालन सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण, निःशुल्क सिलाई मशीन, निःशुल्क बैसाखी, कैलिपर्स, ट्रायसायकिल एवं श्रवण यंत्र, कौशल विकास, स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण, निःशुल्क चश्मा वितरण, श्रमिकों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता, सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित को आर्थिक सहायता, शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना, मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना, खेलकूद प्रोत्साहन योजना आदि में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज, योग्यता व योजना से लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं उन्होंने श्रम अधिनियमों के अंतर्गत श्रमिकों को देय हितलाभ के बारे में बताते हुए न्यूनतम वेतन अधिनिमय, समान पारिश्रमिक, वेतन भुगतान, उपादान भुगतान, मातृत्व हितलाभ, बोनस भुगतान, अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार, संविदा श्रमिक, छत्त्ीसगढ़ नियोजन अधिनियम, बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम तथा श्रमिक हेतु विभिन्न हितकारी अधिनियमों की जानकारी दी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !