मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का किया वर्चुअल शुभारंभ
अब गांवों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों में भी उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा.मुख्यमंत्री मितान योजना की सेवाओं में की गयी वृद्धि
उत्तम साहू
धमतरी 01 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से ’’शहरी योजनाओं का विस्तार, सेवा पहुँच रही है आपके द्वार’’ कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ किया। इसमें अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क (यूआईपीए) का शुभारंभ सहित 30 नई मोबाईल मेडिकल यूनिट, 44 नगर पालिकाओं में व 2 नगर पंचायतों में मुख्यमंत्री मितान योजना का विस्तार शामिल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अपनी सुंदर संस्कृति और कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश पूरे देश में विख्यात है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और ऐसी योजनाएं संचालित की, जिनसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके। कलेक्टोरेट सभाकक्ष धमतरी में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांती सोनवानी, पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा, श्री हर्षद मेहता, अध्यक्ष छ.ग. दिव्यांगजन कल्याण बोर्ड श्री मोहन लालवानी, अध्यक्ष दुग्ध संघ श्री विपिन साहू, अध्यक्ष चेंबर आफ कॉमर्स श्री महेश जसूजा के अलावा आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी श्री विनय पोयाम, अन्य जनप्रतिनिधी व गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अब शहरी क्षेत्रों में स्टार्टअप उद्यमियों तथा स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभिनव प्रयास से अब शहरों में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। साथ ही शहरी अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी। छत्तीसगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों को घर बैठे विभिन्न शासकीय दस्तावेज मितान के माध्यम मिल रहे थे, उन सेवाओं में वृद्धि करते हुए मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत श्रमिक कार्ड सेवाओं सहित कुल 25 सेवाओं का विस्तार किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा शहरी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के लिए हमने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना प्रारंभ की।
इस अवसर पर विधायक सिहावा एवं उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। इसके लिए पूर्व में गांवों में रीपा के माध्यम से और नगरीय क्षेत्र में यूपा के माध्यम से साधन, सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री मितान योजना व मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के माध्यम से अब सुविधायें घर तक पहुंच रही हैं। उन्होेंने खासकर ऐसे युवाओं, जो उद्यम के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं, उनसे आग्रह किया कि इस योजना का लाभ जरूर उठायें। वहीं महापौर नगरनिगम धमतरी श्री विजय देवांगन ने रीपा की तर्ज पर धमतरी नगर निगम को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यूपा के माध्यम से सुव्यवस्थित परिसर जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है, जिसका लाभ ऐसे लोग जो अपने व्यावसाय को और बढ़ाना चाहते है, वे भी ले सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीप लोहरसी में 4 एकड़ भूमि चिन्हिांकित की गयी है। ऐसे युवा जो कुछ व्यवसाय करना चाहते हैं, उन्हें उद्यम स्थापित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सर्व सुविधायुक्त सेंटर किराये पर दिया जायेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेंगी। उन्होंने व्यापारिक प्रमुखों से आग्रह किया कि वे इस काम में सहयोग प्रदान करें।