अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग का लगातार छापामार कार्यवाही जारी
उत्तम साहू
धमतरी/ जिला आबकारी अधिकारी श्री ए के सिंह के द्वारा जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है, इस कड़ी में कुल पांच प्रकरण दर्ज करके आरोपियों पर कारवाई की गई है, कुल जप्त मदिरा-20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब,1200 किलोग्राम महुआ लाहन,14.4 लीटर देशी प्लेन मदिरा
आरोपीयों का नाम व पता-
1)नरसिंह साहू पिता सुखराम साकिन राँवा थाना अर्जुनी धमतरी
जप्त मदिरा 5.4 लीटर देशी प्लेन मदिरा
प्रकरण-34(2)
2)आकाश देशमुख (बाबा ढाबा )
साकिन पीपरछेडी
1.8 लीटर देशी प्लेन मदिरा
प्रकरण-34(1)(क)
3)सविता पति रमेश जाति सतनामी साकिन बारना थाना अर्जुनी
3.6 लीटर देशी प्लेन मदिरा
प्रकरण-34(1)(ख)
4)सिया बाई जाति सतनामी साकिन डाही थाना अर्जुनी
प्रकरण-34(1)(ख)
मात्रा- 3.6 लीटर देशी प्लेन मदिरा
5)लावारिस प्रकरण 34(2),34(1)(च)
ग्राम कोपेडीह
20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवम 1200 किलोग्राम महुआ लाहन
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल,आबकारी उपनिरीक्षक नीलोफर जैन, प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक भागीरथी कश्यप एवं प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक आशीष ध्रुव व आबकारी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।