अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का चला बुलडोजर...निर्माण सामग्री को किया गया जप्त
उत्तम साहू
धमतरी/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों ने जिले के 6 जगह पर की गई अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया।
अपर कलेक्टर श्री कौशिक ने बताया की जिले में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए आज जिले के कलेक्ट्रेट रोड सेंट ज़ेवियर्स स्कूल के सामने गौरी नगर, वैभव नगर , पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाजू नहर रोड से अंदर,कोलियारी चौक से आगे लेफ्ट की ओर खरेंगा रोड, कृष्णा नगर ,विवेकानन्द नगर स्ट्रीट नम्बर 3 और रत्नाबाँधा हनुमान नगर के पीछे अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करते हुए प्लाटिंग हेतु निर्मित किए गए मार्ग और मार्किंग को नष्ट किया गया और समग्री को जप्त किया गया ।
उन्होंने कहा की अवैध प्लाटिंग करने वालो की अब जिले में खैर नहीं है। अवैध प्लाटिंग करने वालो के विरुद्ध पुलिस में एफ आई आर की जायेगी। साथ ही संबंधित प्लाट के खसरा को ब्लॉक करवाया जायेगा। उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही की अवैध प्लटिंग व प्लाटिंग करने वालो पर की जायेगी। इस अवसर पर राजस्व, नगर निगम, नगर निवेश, पुलिस विभाग का मैदानी अमला उपस्थित थे।