विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के भूमिका पर बैठक
उत्तम साहू
रायपुर/ 30 जुलाई 2023 को गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन,राजेन्द्र नगर में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज का बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में अरविंद नेताम (पूर्व केंद्रीय मंत्री, अध्यक्ष सर्व आदिवसी समाज) रमेश यदु -अध्यक्ष, उमाकांत वर्मा- महासचिव, राजेन्द्र पटेल, राजेन्द्र भतपहरी, एल ऐन कोशले, विनोद नागवंशी - उपाध्यक्ष, बबलू त्रिवेंद्र, विनोद भारती, बसंत सिन्हा, ध्रुव कुमार सोनी, राजेह पटेल, हेमन्त केसरिया, श्रीमंती धनमती यादव, श्रीमंती रानी पटेल, रूपेंद्र नागरची, निखिल नेताम,श्रीमंती पुष्पा Smiling, श्रीमंती अनिता गुरूपंच, युवराज सिन्हा, के आर सागर, सहित सभी छत्तीसगढ़िया समाज के प्रमुखों ने बात रखी जिसमे समाज की राजनैतिक स्थिति पिछड़ापन की बात रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में समाज को अपनी ताकत दिखानी चाहिए छत्तीसगढ़ में आदिवासी, दलित और पिछड़ा समाज की बहुलता होने के बाद भी, छत्तीसगढ़िया समाज आज भी पिछड़ा हुआ है, समाजिक रूप से राजनीतिक दलों से टिकट के दावे की जगह अपने ताकत को मजबूत करे तभी हमारा पूछ परख होगा। इस प्रदेश में तीसरी मोर्चा के विकल्पों पर भी चर्चा किया गया