अल्प वर्षा के चलते कृषि कार्य पिछड़ने के कारण सोंढूर बांध से पानी छोड़ने की मांग
Author -
dabang chhattisgarhia
July 08, 2023
0
अल्प वर्षा के चलते कृषि कार्य पिछड़ने के कारण सोंढूर बांध से पानी छोड़ने की मांग
उत्तम साहू नगरी
नगरी/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज - क्षेत्र मे रुक रुक कर हो रही अल्प वर्षा से किसानों में चिंता व्याप्त है किसान असमंजस की स्थिति में है, इसे देखते हुए नगरी ब्लाक सरपंच संघ के अध्यक्ष राजू सोम ने खरीफ फसल हेतु सोंढूर बांध से पानी देने की मांग की है,
ज्ञात हो कि क्षेत्र में धान बोनी का काम पिछड़ रहा है, जिसके कारण किसान चिंतित हैं, कम वर्षा होने के कारण अभी तक कई किसान अपने खेतों में फसल की बुवाई नहीं कर पायें हैं किसान असमंजस की स्थिति मे है क्योंकि कम वर्षा होने के कारण बुवाई किया हुआ बीज खराब होने का खतरा मंडरा रहा है