अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय 14 लोगों को नौकरी से निकाला
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के वनांचल क्षेत्र जगदलपुर से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों के ड्यूटी ज्वॉइन करने के एक साल बाद ही नौकरी से हटा दिया गया है। ये सभी कर्मचारी डी एम एफ फंड से नियुक्ति किए गए थे
जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग में डीएमएफ फंड से नियुक्ति किए गए कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जारी आदेश में 14 कर्मचरियों का नाम शामिल है। इन सभी कर्मचारियों को 1 साल बाद ही सेवा से मुक्त कर दिया गया है।