घर में घुसा था अजगर,ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग को सौंपा
कांकेर घर में घुसे हुए एक अजगर को ग्रामीणों ने पकड़ा और एक बोरे में भरकर वन विभाग को सौंप दिया है। गुरुवार की सुबह भानुप्रतापपुर मार्ग पर ग्राम माकड़ी में लोगों का जमावड़ा था। वहां पहुंचने पर पता चला कि एक अजगर के पीछे कुछ लोग दौड़ रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गोपाल साहू के घर में एक अजगर घुस गया था। लाठी डंडे से उसे निकालने लगे तो अजगर तेज गति से सडक़ पार कर खेत की ओर भाग रहा था। जिसे रामचंद्र और यस साहू एवं अन्य ने घेर कर लाठी डंडे से दबाकर एक बोरे में भरकर वन विभाग को सौंपा