छ.ग राज्य के प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ के विशाल बैठक 11 अगस्त को... संभाग व जिले के पदाधिकारी होंगे शामिल,,
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ छत्तीसगढ़ राज्य के प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ प्रदेश अध्यक्ष डीके यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मनरेगा मेट संघ के मांगों को लेकर दिनांक 11/8/2023 को नवा रायपुर मे विशेष बैठक आहूत की गयी है, गौरतलब हो कि मेट संघ की समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री विधायक एवं शासन प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौपा गया है, लेकिन इन मांगो पर अब तक कोई जवाब नही मिला है जो कि यह सोचनीय विषय है, केंद्र से संचालित मनरेगा योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ मे जॉब कार्ड धारी 3055453 (तीस लाख पचपन्न हजार चार सौ तिरपन) एवं मजदूर संख्या 603678( साठ लाख तीन हजार छह सौ अठत्तर )है वर्तमान मजदूर पंजीयन के हिसाब से मजदूरों की संख्या में बढोत्तरी हो गयी है, कार्यरत मजदूर के अन्तर्गत अर्धकुशल मनरेगा मेट की संख्या छत्तीसगढ़ मे लगभग 2 लाख से अधिक है,
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकाक्षी योजना को संचालित करने में भेंट लोगों का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जो कि अभी वर्तमान मे आर्थिक जन गणना सर्वे छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कराई गयी जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिले में सर्वे दल नियुक्ति हुआ था, सर्वेक्षण पर मनरेगा मेट लोगो को भी कई जिले मे सर्वें कार्य मे लगाया गया जिसपर पूरी जिम्मेदारी के साथ सर्वे कार्य सम्पन हुआ, इस सर्वें कार्य मे मेट अपना ब्यक्ति कार्य को छोड़कर आबादी जनसख्या के हिसाब से 15 से 25 दिन तक डटे रहे जो की कार्य के मेहताना भुकतान राशि कुछ नही मिला,जन सहयोग रहा,इसी तरह सभी राज्यों में भारत सरकार के निर्देशानुसार मो.मॉनिटरिंग लागु होने के बाद भी भेंट संघ कई समस्याओं जूझ रहे है,समय पर भुगतान नही होने पर मो रिचार्ज डाटा के लिये आर्थिक नकसान उठाना पढ़ रहा है
तकनीकी पॉब्लम के वजह से छत्तीसगढ़ राज्य मे मनरेगा मेट की परिश्रमिक राशि लगभग 2 करोड़ से ज्यादा 2 वर्ष तक रुका हुआ है,ऐसे विकट समस्या को प्रदेश स्तरीय बैठक में रखा जाएगा,चर्चा परिचर्चा के दौरान निर्णय लेकर, शासन प्रशासन छत्तीसगढ़ सरकार, एवं पंचायत मंत्री,श्रम आयुक्त, मनरेगा,आयुक्त को ज्ञापन सौपा जायेगा
जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश कार्यकारणी के साथ जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी कलस्टर जोन के सभी पदाधिकारी को नवा रायपुर बैठक मे उपस्थित होने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य मनरेगा मेट संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपील कि है,