अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 143 लीटर कच्ची शराब एवं महुवा लाहन जब्त
उत्तम साहू
धमतरी/ कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 7 प्रकरण दर्ज किया है जिसमें 2 प्रकरण गैरजमानती है
जप्त मदिरा-
(1)143 ली. महुआ शराब/2030kg महुआ लाहन
(2) देशी मदिरा- 1.080 ली.
(3) बीयर - 3.1ली.
आरोपियों के नाम-
( 1) कुमारी बाई पति स्व. रमालाल निर्मलकर उम्र 57 वर्ष सा. अरौद थाना अर्जुनी जप्त मदिरा -9.5 ली. महुआ शराब
प्रकरण 34(2),59(क) कायम
(2) सोप चेलक पिता लक्ष्मण उम्र 65वर्ष सा. कैतराई थाना सिहावा जप्त मदिरा -3.5 ली./30kg लाहन प्रकरण -34(1) क
(3)(गोलू ढाबा) कौशल रणसिंह पिता सुभाष उम्र 54 वर्ष सा. मराठापारा थाना सिटीकोतवाली
जप्त मदिरा -500ml बीयर प्रकरण -36(a)
(4)(दीपक ढाबा) दीपक दास मानिकपुरी पिता हंशदास उम्र 40वर्ष सा.कुकरेल जप्त मदिरा-2.600 ली.बीयर प्रकरण -34(1)(क)
(5)(समीर ढाबा) प्रवीण कोशरे पिता दानीराम उम्र 35 वर्ष सा. भखारा थाना भखारा जप्त मदिरा -150ml व्हिस्की प्रकरण- 36(a)
(6) रेखुराम पिता कमलेश उम्र 19 वर्ष सा. डोमा थाना भखारा जप्त मदिरा -1.080ली. प्लेन मदिरा प्रकरण - 34(1) ख
ग्राम कोपेडिह थाना भखारा की कार्यवाही में 130ली. महुआ शराब तथा 2 हजार kg महुआ लाहन नष्ट किया गया।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिलाआबकारी अधिकारी श्री वैभव मित्तल एवं आबकारी अप निरीक्षक श्रीमति नीलोफर जैन, आबकारी उपनिरीक्षक आशीष ध्रुव ,आबकारी उप निरीक्षक अजय मार्कण्डेय व आबकारी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।