27% आरक्षण के मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज का आज रायपुर में धरना-प्रदर्शन
ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव से सैकड़ों लोग प्रदर्शन में होंगें शामिल....रायपुर के हुए लिए रवाना
उत्तम साहू
नगरी/ ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव द्वारा 27 % आरक्षण के मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने दो बस में सवार होकर रायपुर के रावण भाटा मैदान के पास प्रस्तावित धरना प्रदर्शन मैं शामिल होने के लिए रवाना हुए, जिसमें ग्रामीण साहू समाज के समस्त पदधिकारी व स्वजाति बंधु सैकड़ों की संख्या रवाना हुए

