फरसियां में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान करने किया प्रेरित
उत्तम साहू
नगरी/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अभियान में आम मतदाता को वोटर आईडी कार्ड बनाने के साथ ही सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने प्रोत्साहित कर बताया गया कि संविधान में मतदान करना भारत प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार माना गया है,क्योंकि इस अधिकार का उपयोग करते हुए हम यह तय कर पाते हैं कि भविष्य में कौन हमारा नेतृत्व करेगा। प्राचार्य नीरज सोन ने कहा कि मतदान करना सबका मौलिक अधिकार है, लोकतंत्र में इसका बड़ा महत्व है लोकतंत्र में मतदान को एक बड़ा पर्व माना गया है
जागरूकता कार्यक्रम में, रेड क्रॉस एवं स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में नाटक, नुक्कड़ ,निबंध, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संस्था के शिक्षक निरूपमा श्री माली ,किरण श्री माली, यशपाल साहू, लोमस पटेल, ऋषिकेश साहू, प्रेमलाल ध्रुव, अरविंद सोम, रेणु सोम, अंजना लौटरे, देवयानी सोम, मिलेन्द्र ठाकुर ,शिल्पा मानिकपुरी ,पारुल बिसेन, त्रिवेणी सूर्यवंशी, नीलम साहू सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, रेड क्रॉस एवं स्काउट की समस्त प्रतिभागी सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

