उद्यानिकी फसलों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त

 

उद्यानिकी फसलों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त

उत्तम साहू 

धमतरी 03 अगस्त 2023/ जिले में उद्यानिकी फसलों पर पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु खरीफ वर्ष 2023-24 के अधिसूचना जारी की गई है। सहायक संचालक, उद्यानिकी ने बताया कि खरीफ मौसम 2023 हेतु टमाटर, बैंगन, अमरूद, केला. पपीता, मिर्च एवं अदरक अधिसूचित है। फसल बीमा अंतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 निर्धारित है। 

उन्होंने बताया कि बीमित फसल खरीफ टमाटर 1 अगस्त 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक कृषक अंशदान 6000 रूपये, खरीफ बैंगन 1 अगस्त 2023 से 29 फरवरी 2024 तक कृषक अंशदान 3850 रूपये, खरीफ मिर्च 1 अगस्त 2023 से 31 मार्च 2024 तक कृषक अंशदान 3400 रूपये, खरीफ अदरक 1 मई 2023 से 29 फरवरी 2024 तक कृषक अंशदान 7500, खरीफ केला 1 जून 2023 से 30 जून 2024 तक कृषक अंशदान 4250 रूपये, खरीफ पपीता 1 मार्च 2023 से 31 मई 2024 तक कृषक अंशदान 4350 रूपये और खरीफ अमरुद 1 जून 2023 से 29 फरवरी 2024 तक कृषक अंशदान 2250 रूपये है। सहायक संचालक ने बताया कि एग्रीकल्चर इश्योरेंस कंपनी धमतरी जिले के लिए नोडल निर्धारित है। इसमें विभागीय कमर्चारी/अधिकारी तकनीकी सहयोग करेगे। अधिक जानकारी हेतु बीमा कंपनी के प्रतिनिधि श्री दुष्यत कौशिक के मो 89825-94939 पर संपर्क किया जा सकता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !