जनदर्शन में समस्या-शिकायतो संबंधी 165 आवेदन मिले प्राप्त

 

 जनदर्शन में समस्या-शिकायतो संबंधी 165 आवेदन मिले प्राप्त 

 आवेदनों पर संवेदनशीलतापूर्वक कार्यवाही करने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश


उत्तम साहू 

धमतरी 07 अगस्त 2023/ शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उगा राज ने धमतरी शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों सबंधी आवेदन बारी-बारी से लिये। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशीलतापूर्वक विचार करते हुए त्वरित कार्यवाही कर इनका निराकरण करना सुनिश्चित करें। 

 कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में आज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर 165 आवेदन दिये। इनमें मुख्यतः वेतन दिलाने, भूमि विवाद को निराकरण करने, राशन कार्ड बनाने, आगनबाड़ी कार्यकर्ता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने ऑनलाइन ठगी की शिकायत, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, स्थापित किये जा रहे टावर पर जनहित में रोक लगाने, गौठान में निर्माण कार्य, चिटफंड कंपनी से रुपये वापस दिलाने और रकवे में हुई त्रुटि को सुधारने संबंधी आवेदन शामिल हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !