किसान संघर्ष समिति के द्वारा भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी श्रवण मरकाम को 2 घंटे तक सड़क में रोके रखा
उत्तम साहू
नेताओं पर वादा खिलाफी का आरोप ...जागरुक होकर मुखर हो गए हैं ग्रामीण विकास नहीं तो वोट नहीं का नारा
जगह जगह चौक चौराहे पर लगाया गया पोस्टर और किया गया विरोध
नगरी/ जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कांग्रेस भाजपा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है वनांचल के भोले भाले ग्रामीणों को अब बेवकूफ बनाना आसान नहीं है नेताओं के खोखले वादे से त्रस्त,ऐसे जागरूक ग्रामीणों ने अब जागरूकता का परिचय देकर अपने हक और अधिकार के लिए मुखर हो कर आवाज बुलंद कर रहे हैं, इसी परिप्रेक्ष्य में सिहावा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान मेचका जा रहे थे, इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो टाइगर रिजर्व क्षेत्र के किसान संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए श्रवण मरकाम का विरोध किया और 2 घंटे तक रोके रखा
उल्लेखनीय है कि यहां के ग्रामवासियों ने अपनी मांगो को लेकर शासन प्रशासन से विकास के लिए कई बार धरना प्रदर्शन चक्का जाम जैसे स्थिति करके शासन और प्रशासन और नेताओं का ध्यान आकृष्ट कराया गया है इसके बदले में ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन मिला है इन्हीं बातों से ख़फ़ा होकर ग्रामीणों ने सड़क पर बैनर पोस्टर लेकर विरोध प्रर्दशन किया गया, क्षेत्र के लोगों ने किसान संघर्ष समिति के माध्यम से चेतावनी देते कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने आयेगा उसे अपनी बातों को स्टांप पेपर में लिख कर देगा होगा वर्ना गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा, ग्रामीणों की इस अल्टीमेटम पर भाजपा प्रत्याशी सरवन मरकाम ने स्टांप पेपर में लिखकर देने की बात कही है
इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश मांझी, सचिव श्री सिरधन सोम, दिनेश यादव, बीदेलाल नागेश, केजूराम नागेश, लीला शंकर ओटी, झमेश ओटी, घनश्याम नेताम, संतोष नेताम, शीतल भंडारी, रूपेश्वर नाग, भानुराम नेताम, रूपेश्वर धुर्वा, आस्कर्ण नाग, महेंद्र मरकाम, गुरमू सिंग, दर्शन मांझी, सुभाष नागेश, रमेश शांधिल्य , मोतीलाल नाग, फलेश कुमार , कवल सिंग , टोकेशवर, भानूराम नेताम, पंचूराम ओटी, तिजमन, गोवर्धन ठाकुर, हेमानद, दुकालू नेताम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

