चुनाव आयोग के निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी सहित थाना प्रभारियों की ली गई समीक्षा मिटिंग

0

 


चुनाव आयोग के निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी सहित थाना प्रभारियों की ली गई समीक्षा मिटिंग

थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, नशीले पदार्थों,अवैधहथियारों,प्रतिबंधक कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देश

जिला बदर,रासुका के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए बाउन्ड ओवर एवं अन्तर्राज्यीय सीमा पर लगे जाँच नाकों पर प्रभावी कार्यवाही के दिये सख्त निर्देश


कल राज्य के सभी कलेक्टर एसपी. कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा मिटिंग ली गई थी जिसमें दिये गए निर्देश के परिपालन में आज पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री प्रशांत ठाकुर* द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों कि मिटिंग ली गई।

 जिसमें चुनाव आयोग द्वारा दिये गए निर्देश के संबंध में जानकारी दि गई एवं पूर्व समीक्षा मिटिंग में दिये गये निर्देशों का पालन प्रतिवेदन की समीक्षा कि गई।

एवं सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, नशीले पदार्थों,अवैध हथियारों,प्रतिबंधक कार्यवाही किये जाने के भी दिये सख्त निर्देश।जिला बदर,रासुका एवं गुंडा बदमाशों के उपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए बाउन्ड ओवर एवं अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थापित जाँच नाकों पर प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।एवं गंभीर अपराधों की अद्यतन स्थिति एवं लंबित रहने के कारण सहित समीक्षा कि गई।

लघु एवं प्रतिबंधात्मक मामलों की कार्यवाही के संबंध में थानावार जानकारी ली गई एवं लंबित मर्ग,लंबित शिकायत लंबित अपराधों,लंबित विभागीय जांच एवं प्राथमिक जांच की स्थिति के संबंध में जानकारी लेकर समीक्षा कि गई एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए।आगामी चुनाव में आने वाले पुलिस बलों के ठहरने के लिए भवन एवं वहां पर मूल भूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर सूचीबद्ध करने के भी निर्देश दिये।सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में जुआ, सट्टा,एवं अवैध शराब,गांजा अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये।

लायसेंसी शस्त्र धारकों कि भौतिक सत्यापन कर सूची तैयार कर आने वाले चुनाव से पहले समय पर थानों में जमा कराने की कार्यवाही पूरे करने के निर्देश दिये।एवं गुंडा, बदमाशों,निगरानी बदमाशों कि सूची तैयार कर जिलाबदर की भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।समंस एवं स्थायी वारंट एवं गिरफ्तारी वारंटों कि अधिक से अधिक तामिल करने के निर्देश दिये गए।

अपरधिक तत्वों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।चुनाव सबंधी पत्रों कि जानकारी सभी थाना क्षेत्रों से प्राथमिकता से भेजने के निर्देश दिये।  साथ ही पीपीटी के माध्यम से जिले में थाने कि स्थिति एवं अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला के संबंध में एवं नक्सल से प्रभावित थानों सहित मतदान केंद्रों कि जानकारी ली गई। 

उक्त समीक्षा मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव,उप पुलिस अधीक्षक नक्स./ऑप्स.श्री आर.के. मिश्रा,एसडीओपी.कुरुद श्री कृष्ण कुमार पटेल, एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह,डीएसपी. एसजेपीयू.सुश्री नेहा पवार,डीएसपी.परि. सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार शर्मा,समस्त थाना/चौकी प्रभारी,शिकायत सेल प्रभारी, महिला सेल प्रभारी,कंट्रोल रुम प्रभारी,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,मुख्य लिपिक सनत वर्मा,एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव, चुनाव सेल प्रभारी,सायबर सेल प्रभारी,डीएसबी प्रभारी, डीसीबी प्रभारी,ओएम,रीडर सहित समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !