बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जयाप्रदा को 6 माह की जेल और 5 हजार का जुर्माना

  बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जयाप्रदा को 6 माह की जेल और 5 हजार का जुर्माना



रायपुर/ अस्सी और नब्बे के दौरान फिल्म इंडस्ट्रीज के पॉपुलर एक्ट्रेस जयाप्रदा बड़ी मुसीबत में फंस चुकी हैं, दरअसल शुक्रवार को जया प्रदा को चेन्नई की एक अदालत ने दोषी पाया है और उन्हें 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है. कथित तौर पर उन पर 5 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है.

अदालत ने उनके बिजनेस पार्टनर रामकुमार और राजा बाबू को भी दोषी पाया है और उन्हें भी सजा सुनाई गई है. गौरतलब है कि जया प्रदा पर अपने थिएटर में काम करने वालों को ईएसआई का पैसा नहीं देने का आरोप लगाया था जिसे अदालत ने सही पाया है

"थिएटर कर्मियों ने जया प्रदा के खिलाफ उठाई आवाज"

जया प्रदा चेन्नई में एक थिएटर चलाती थीं, बाद में उन्होंने बंद कर दिया. ऐसे में थिएटर में काम करने वाले कर्मचारियों ने जया के खिलाफ आवाज उठाई और उन्हें वेतन और ईएसआई के पैसे का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि सरकारी बीमा निगम को ईएसआई का पैसा नहीं दिया गया.

‘लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन’ ने जया प्रदा और उनके सहयोगियों के खिलाफ चेन्नई के एग्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दायर किया. इसके बाद कथित तौर पर ये सुझाव भी दिया गया कि जया प्रदा ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को मान लिया है और मामला खारिज करने की मांग करते हुए बकाया राशि का भुगतान करने का वादा भी किया है. हालांकि मामले में अदालत ने अपील खारिज कर दी और जया प्रदा को जुर्माने के साथ जेल की सजा भी सुना दी.

यहां बताना लाजिमी होगा की जयाप्रदा फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में से एक रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की पीक पर 1994 में एक्टिंग छोड़ तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ज्वाइन कर ली और राजनीति में कदम रखा. जिसके बाद वो पहले राज्यसभा सांसद और फिर लोकसभा सांसद बनीं. इसके बाद 2019 में उन्होंने टीडीपी छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !