विधानसभा चुनाव में कई मौजूदा विधायकों की टिकट कट सकती है.... डिप्टी सीएम

 विधानसभा चुनाव में कई मौजूदा विधायकों की टिकट कट सकती है.... डिप्टी सीएम 

टीएस सिंहदेव के इस बयान से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा उबाल पर.. कहीं खुशी है तो कहीं गम

 


रायपुर/ 2023 के आखरी महीने में विधानसभा का चुनाव होना तय हैं, एक तरफ छत्तीसगढ़ की सत्ता कांग्रेस के हाथों में है वहीं दूसरी बार फिर से सत्ता में काबिज होने के लिए पूरी ताकत से चुनावी बिसात बिछाई जा रही है

 एक ओर सत्ताधारी कांग्रेस कुर्सी पर बने रहने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है तो वहीं दूसरी ओर सत्ता में वापसी के लिए भाजपा भी ऐड़ी चोटी से जोर लगा रही है, सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया वाद का ट्रंप कार्ड से एक बार फिर से सत्ता में काबिज होने का प्रयास किया जा रहा है 

लेकिन इस बीच डिप्टी सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव के बयान ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में सियासी पारा बढ़ा दिया है। टीएस सिंहदेव ने साफ कहा है कि आगामी चुनाव में कई मौजूदा विधायकों की टिकट कट सकती है।

दरसअल सिंहदेव मध्यप्रदेश के दौरे के समय यह बयान दिया हैं। यहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस बार 75 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी, लेकिन कई मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।

उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना कांग्रेस के लिए नारी सम्मान योजना बन सकती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस योजना को वचन पत्र में शामिल करें। वहीं, उन्होंने डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर कहा कि खास अंगूठी पहनने के बाद ही मुझे डिप्टी सीएम बनने का सौभाग्य प्राप्त हआ है ।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !