घटारानी जतमई जा रहे तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से दो युवकों की दर्दनाक मौत..दो की हालत नाजुक

  घटारानी जतमई जा रहे तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से दो युवकों की दर्दनाक मौत..दो की हालत नाजुक


गरियाबंद- छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार का टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है तो वही दो लोग गंभीर रुप में जख्मी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 जानकारी के अनुसार मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी सरपंच के प्रतिनिधि अनूप नायक, ग्राम जैतपुरी सरपंच पुरन कैवर्त, ग्राम पंचायत पतईडीह के सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव और पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ये सभी कार में सवार होकर गरियाबंद जिले के जतमई-घटारानी घूमने के लिए जा रहे थे।

सभी चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक की कार में सवार होकर शुक्रवार शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के लिए निकले थे। यात्रा के दौरान शुक्रवार रात 10:30 बजे आसपास मोगरा के पास कार का अगला टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद कार 2-3 बार पलटी खाकर हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में रामबहोर सिन्हा और बाबूलाल यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पुरन कैवर्त और अनूप नायक गंभीर रूप से जख्मी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने राहगीरों ने घटना की सूचना छुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों के शव को मर्च्युरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप कर दिया है 













#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !