नगरी में आजादी के 76 वीं वर्षगांठ गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
शहीद के परिजनों का साल श्रीफल भेंटकर किए गए सम्मानित छात्र छात्राओं ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति
उत्तम साहू
नगरी/ 15 अगस्त 2023/ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 76 वीं वर्षगांठ ब्लाक मुख्यालय नगरी में गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाई गई। कोराना काल के बाद हुए इस भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, ध्वजारोहण कार्यक्रम शासकीय श्रृंगी ऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल,नगरी के खेल मैदान में हुआ, ब्लाक स्तर के इस मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम ने ध्वजारोहण कर नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
हाई स्कूल स्तर में कमार आवासीय विद्यालय नगरी के द्वारा "हमन छत्तीसगढ़िया" एंजिल चिल्ड्रन एकेडमी नगरी "महिला सशक्तिकरण", सरस्वती शिशु मंदिर नगरी "बस्तर नृत्य" आदर्श उमा माध्यमिक विद्यालय नगरी "आदि योग" महानदी एकेडमी देउरपारा "त्रिपुर भगवान दर्शन" शासकीय माध्यमिक विद्यालय नगरी "देश भक्ति गीत" पर आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया, इसके अलावा 11 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष लिमजा,नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा,एसडीएम सुश्री गीता रायस्त, तहसीलदार केतन भोयर, प्राचार्य एस के प्रजापति,डीसी खत्री, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोमेंद्र कुमार साहू, बीईओ कलीराम साहू, मंडी सचिव चुन्नीलाल ध्रुव, नगरपंचायत के पार्षद,एल्डरमैन, नगर में स्थित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के शिक्षक,शिक्षिका, जनप्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी, नगर के गणमान्य नागरिक सहित ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे