गोरेगांव में लहराया तिरंगा..पूरा गांव डूबा रहा आजादी के जश्न में

 गोरेगांव में लहराया तिरंगा..पूरा गांव डूबा रहा आजादी के जश्न में 

उत्तम साहू /दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी- समीपस्थ ग्राम गोरेगांव में 76 वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माध्यमिक शाला गोरेगांव में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मंडावी ने ध्वजारोहण किया गया, ग्राम पंचायत भवन में सरपंच मालती ध्रुव,स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता समिति अध्यक्ष बृहस्पति ध्रुव, उपसरपंच धनेश्वरी अटलखांम, आंगनबाड़ी में व सुलोचना हिरवानी महिला मंडल अध्यक्ष ने प्रभात महिला भवन में ध्वजारोहण किया। लेखराम गंगबेर ग्राम सभा अध्यक्ष ने अटल चौक,नेताम जी अध्यक्ष प्राथमिक शाला गोरेगांव,संत कुमार यदुराज ग्राम पटेल गोरेगांव ने गांधी चौक में ध्वज वंदन किया। 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू के निर्देशन में बाजे-गाजे के साथ नारों का उद्घोष करते हुए ,ग्राम के शाला /माध्यमिक शाला,आंगनबाड़ी के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी जुलूस निकाली गई, जुलूस ग्राम के प्रमुख मार्गो से होता हुआ, खोरा मांझी गौठान पहुंचा जहां पर संतोष कुमार साहू अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात रैली आगे बढ़ते हुए ग्राम पंचायत भवन पहुंचा। जहां रोजगार सचिव द्वारा आम जनता को शपथ दिलाया गया। व 75 नग पौधों का रोपण किया गया।रैली माध्यमिक शाला भवन पहुंचते ही सभा के रूप में तब्दील हो गया। 

सभा के मुख्य अतिथि मालती ध्रुव सरपंच व अध्यक्षता संत कुमार यदुराज ग्राम पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन धनेश्वरी अटलखाम, उपसरपंच, लेखराम गंगबेर, शिवकुमार बंजारे,वीके साहू, वीरेंद्र कुमार यदुराज, कृष्ण कुमार मंडावी, भानू प्रताप साहू, गीता ध्रुव, थानेश्वर यदुराज, जितेंद्र नाग आदि मौजूद थे। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्रों पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधान पाठक के.पी.साहू ने अपने स्वागत उद्बोधन में आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए स्वतंत्रता के 76 वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राएं बौद्धिक सभा में बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसे पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया

उक्त कार्यक्रम में शिक्षक राकेश कुमार कोसरिया, गीतांजलि मेश्राम, आरती साहू, रूपवती पटेल, ऋषि कुमार साहू, CHO संगीता देवांगन, खेमिन साहू, कीर्ति कंवर,शाला नायक दिवाकर साहू, छात्र प्रतिनिधि तनुजा नेताम, ईश्वरी ऐल्मा, गंगा यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान पाठक चुलेश्वरी पायल ने व आभार व्यक्त गीतांजलि मेश्राम ने किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !