जोगी निवास में शान से लहराया तिरंगा....गांधीवादी नेता तिलकराम देवांगन ने किया ध्वजारोहण

 


जोगी निवास में शान से लहराया तिरंगा....गांधीवादी नेता तिलकराम देवांगन ने किया ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़ को गरीबी,लाचारी,कमीशनखोरी और शराबखोरी से आजाद करने का जोगी कांग्रेसियों ने लिया संकल्प


क्षेत्रीय दल की सरकार बनने से छत्तीसगढ़ महतारी का सिर होगा ऊंचा और स्व जोगी का सपना होगा पूरा - तिलकराम देवांगन

दिल्ली के दलों के बजाय छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया पार्टी से होगा छत्तीसगढ़ का विकास - तिलकराम देवांगन

उत्तम साहू 

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 15 अगस्त 2023। क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक। ने कहा आजादी का महापर्व 77 वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी जी के निवास अनुग्रह में जनता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, जनता कांग्रेस के वरिष्ठ और गांधीवादी नेता श्री तिलकराम देवांगन जी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ 23 साल के बाद भी गरीबी, लाचारी, कमीशनखोरी और शराबखोरी की जंजीर में जकड़ी हुई है जिसे आजाद करना होगा। जब तक हम दिल्ली के दलों को रोककर छत्तीसगढ़ की अपनी छत्तीसगढ़िया पार्टी क्षेत्रीय दल की सरकार नहीं बनाएंगे तब तक छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का भला नहीं होने वाला है। 

स्वंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा राज्य के गठन के बाद छत्तीसगढ़ की मजबूत नींव राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी ने रखी। जिनके 3 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया में एक नई पहचान दिलाई उन्होंने छत्तीसगढ में रहने वाले अमीर धरती के गरीब लोगों को गरीबी से आजादी दिलाने छत्तीसगढ़ की जनता उनका हक और अधिकार दिलाने नई पार्टी का गठन किया।

अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा जब तक छत्तीसगढ़ का निर्णय दिल्ली में होता रहेगा तब तक छत्तीसगढ़ियों का जीवन नहीं बदलेगा इसीलिए 23 साल के युवा छत्तीसगढ़ के चहुंमुखी विकास के लिए आने वाले 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ियों की सरकार जनता कांग्रेस की सरकार बनाना होगा।जनता कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप यदु ने कहा छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया वाद की मजबूत न्यू स्वर्गीय अजीत जोगी ने रखी छत्तीसगढ़ियों को छत्तीसगढ़िया होने का एहसास दिलाते हुए स्व जोगी ने छत्तीसगढ़ियों को स्वाभिमान के साथ जीना सिखाया। छत्तीसगढ़ को पग पग नाप कर उन्होंने छत्तीसगढ़ियों के दुख दर्द को जाना और छत्तीसगढ़ियों के सुख समृद्धि और तरक्की के लिए क्षेत्रीय दल का गठन किया जिसकी सरकार बनने के बाद ही छत्तीसगढ़ियों का भला हो सकता है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे अनुसूचित युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजू धृतलहरे ने कहा छत्तीसगढ़ियों का भला केंद्र की राष्ट्रीय दलों से नहीं बल्कि स्थानीय क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस से होगा इसलिए आज छत्तीसगढ़ियों को दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से आजादी दिलाने की आवश्यकता, तब जाकर छत्तीसगढ़ियों के जीवन में बदलाव आएगा और छत्तीसगढ़ महतारी का सर ऊंचा होगा और स्व अजीत जोगी का सपना पूरा होगा।

पूर्व केबिनेट दर्जा प्राप्त , गांधीवादी वरिष्ठ नेता श्री तिलक देवांगन, महामंत्री श्री महेश देवांगन, प्रवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, ज़िला संदीप यदु , भगत हरबंस, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजू गिलहरे, मनमोहन मनहर, सनी होरा, अविनाश साहू, मोनू बंजारे, सुजीत डहरिया, हरीश कोठारी, दिन दयाल कुर्रे,हर्ष पाल, रोहित नायक आदि उपस्थित थे ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !