चरित्र संदेह पर पति ने बच्चों के सामने कर दी पत्नी की बेरहमी से हत्या
नई दिल्ली। रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना पत्नी का शौक था, जो पति को नागवार गुजरने लगा तो उसे ब्लॉक कर दिया। ऐसे में उसके चरित्र पर संदेह बढ़ता गया। साथ ही पति को इस बात की आशंका थी की उसकी गैर मौजूदगी में पत्नी के फालोअर्स मिलने आते हैं। इसी वजह से उसने हत्या की योजना बना डाली। यह बात गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने कबूल की है। इतना ही नहीं, उसने पत्नी के किसी संगठित गिरोह से जुड़े होने और बच्चों पर भी संदेह जताने से गुरेज नहीं किया।
पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। पत्नी मोनिका की हत्या के आरोप में पति राहुल को गिरफ्तार किया है. यह अरेस्टिंग उसके अपने बच्चों की गवाही के बाद हुई है. हत्या की यह वारदात सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पास स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर घटित हुई. आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी सेक्स रैकेट का संचालन कर रही थी। बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार के सेऊर के पास रविवार को कार में बच्चों के सामने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. अबतक पुलिस की जांच में देह व्यापार रैकेट के संचालन और इंस्टाग्राम पर अधिक सक्रियता के तथ्य उभर कर सामने आ रहे हैं, जिसे मौत का कारण बताया जा रहा है