सिहावा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी से 9 महिलाओं सहित 27 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल..पढ़ें पूरी खबर
उत्तम साहू/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव रोचक होने जा रहा है 2023 के लिए पार्टी के टिकट पाने दावेदार खुलकर सामने आ रहे हैं. एक ही सीट पर कई नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है, बता दें की आज आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण लाल साहू से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सिहावा विधानसभा क्रमांक 56 से 27 लोगों ने अपने अपने बायोडाटा देने के साथ ही प्रत्याशी बनाएं जाने के लिए मैदान में उतर गए है,
आवेदन करने वालों में वर्तमान विधायक लक्ष्मी धुव्र,चंद्रकला नेताम, श्रीमती बिंदा नेताम, उमेश देव, ईश्वर ध्रुव, प्रमोद कुंजाम, लखनलाल ध्रुव,श्रीमती अमिता नेताम, गणेश्वर राम ध्रुव, शोभी राम नेताम, अशोक सोम, मनोज साक्षी, अंबिका मरकाम, रामप्रसाद मरकाम, मुनेंद्र ध्रुव, सजल नाग, हेमलाल कंवर,कोमल सिंह कंवर, कांति कंवर, ज्योति ठाकुर, राजकुमारी दीवान, राजेश ध्रुव, श्रवन ध्रुव, आत्माराम सोरी, कृष्ण कुमार मरकाम, श्रीमती अनीता ठाकुर, राजू सोम, सहित 27 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है, अब यह देखना होगा कि पार्टी किस उम्मीदवार पर भरोसा जता कर किसे अपना प्रत्याशी बनाती है
