उमरगांव के कांवरियों का स्वागत करने पहुंचे जनप्रतिनिधि
उत्तम साहू
नगरी- सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव को जल अर्पण करने और एकदिवसीय बोलबम यात्रा करने ग्राम उमरगांव के श्रद्धालुओं ने जनपद अध्यक्ष से मिलकर उनसे सहयोग की अपेक्षा की थी। जिसके फल स्वरुप उन्होंने कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था की।
बोल बम सेवा समिति उमरगांव के सदस्यों ने सोमवार को ग्राम के देवी देवताओं से आशीर्वाद लेकर महामाया फरसियां से जल लेकर कोटेश्वरधाम कोटाभर्री एवं आखिर में कर्णेश्वर धाम में जल अभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की। समिति के पदाधिकारियों के निवेदन पर आज जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष हुमित कुमार लिमजा एवं सरपंच मुनईकेरा महेंद्र नेताम ने कर्णेश्वर मंदिर पहुँच कर कावड़ियों का स्वागत सत्कार किया।

