हमार राज के बैनर तले 90 विधानसभा में सहयोग करेंगे तीनों (एसटी.एससी.और ओबीसी )समाज प्रमुखों का फैसला
सोच बदलबो, राज करबो, हमर राज उद्घोष के साथ छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ का बैठक संपन्न
उत्तम साहू
रायपुर/ छत्तीसगढ़ दिनांक 5 अगस्त 2023 को राजेंद्र नगर रायपुर सतनाम भवन में मीटिंग रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ से सभी समाज प्रमुखों का उपस्थिति रहा जिसमें कुछ मुद्दों पर राय बनाया गया
1 छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ ने यह फैसला लिया सर्व आदिवासी समाज के सहयोग से पूरे 90 विधानसभा मैं अपना प्रत्याशी उतरेगा
2 सर्व आदिवासी समाज को सभी समाज सहयोग करेगा
3 छत्तीसगढ़ में जो भी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और भाजपा है जिसमें हमारी विधायक मंत्री अपनी समाज को इसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं करते हैं जो सिर्फ अपनी पार्टी की हित में ही काम करते हैं जिससे समाज दुखी है
4 ओबीसी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के विधायक होने के बावजूद समाज हरदा से महसूस कर रहे हैं जबकि उन्हें समाज नहीं वोट देकर विधायक मंत्री बनाएं हैं
5 सर्व समाज महासंघ ने यह फैसला लिया है की आगामी चुनाव तक लगातार बैठकों चलेगा
6 सभी समाज प्रमुखों का कोर कमेटी का सदस्य होंगे जो निरंतर बैठक लेकर रहेंगे
7 अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग का जो आरक्षण 52% 32% और 16% को सर्व समाज महासंघ जो सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले छत्तीसगढ़ में लागू करेंगे
मीटिंग को श्री अरविंद नेताम पूर्व कैबिनेट मंत्री और सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगवान सिंह रावटे सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यादव लखन लाल कोसले जी श्री राजेंद्र प्रसाद नायक पटेल सर्व समाज महासंघ प्रदेश महामंत्री श्री उमाकांत वर्मा सतनामी समाज प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद
भटपहरी श्री अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र विनोद नागवंशी डॉक्टर कुशल वर्मा छत्तीसगढ़िया महार कोसरिया समाज से श्री हेमंत केसरिया दुर्ग भिलाई उत्कल समाज से श्री ध्रुव कुमार लंगूर सोनी श्रीमती जमुना देवी सिरमौर श्रीमती गौरी खांडेकर बसंत सिन्हा कलार समाज डॉ लक्ष्मण भारती अरविंद कुमार विजय कुमार सुखनंदन बघेल मोहन बंजारे ओमप्रकाश मानिकपुरी उमेश मानिकपुरी विवेक पटेल इसी प्रकार सभी समाज प्रमुखों ने अपनी बात रखी और सोच बदल लो राज कर दो शिव भक्तों के साथ सर्व आदिवासी समाज के साथ मिल गए आगामी विधानसभा में अपना प्रत्याशी पारकर उन्हें सहयोग करने के लिए संबोधित किए आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ में जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं उसके साथ साथ हमारे पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के पढ़े-लिखे लोग आज बेरोजगार हो गए हैं आरक्षण का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है इसके लिए हम सभी को एक मंच पर आकर इस समस्या का समाधान करना होगा जिसके लिए सभी प्रदेश अध्यक्ष ने ने अपनी राय दी एक तीर एक कमान सर्व छत्तीसगढ़िया समाज एक समान का नारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया