भाजपा एक पारिवारिक संगठन है...रूपनारायण सिन्हा

 भाजपा एक पारिवारिक संगठन है...रूपनारायण सिन्हा 

किसानों की मांगों को लेकर किसान मोर्चा के द्वारा 8 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय का घेराव-शशि पवार

उत्तम साहू /दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ भारतीय जनता पार्टी के जिले भर के प्रमुख पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक अनौपचारिक बैठक रविवार को भाजपा जिला कार्यालय धमतरी में हुुई संपन्न 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश विस्तारक योजना के सहप्रभारी रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है यहां जिला मंडल बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता समान है उन्होंने आगे कहा कि जहां सामंजस्य है वहा अमृत है और जहा विघटन है वहा विष है । भारतीय जनता पार्टी एक पारिवारिक पार्टी है । श्री सिन्हा ने विधानसभा विस्तारकों सहित संगठन तथा मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये 

जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 8 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला धमतरी के द्वारा किसानों को जबरदस्ती अमानत खाद एवं वर्मी कंपोस्ट के नाम पर केवल मिलावटी खाद देने और जबरदस्ती किसानों को उपयोग के लिए मजबूर करने के विरोध में जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन एवं जिला कलेक्टर कार्यालय घेराव कार्यक्रम की जानकारी दी। यह कार्यक्रम गोकुलपुर स्थित भक्त माता कर्मा चौक मे दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा । इस आंदोलन में मुख्य वक्ता रूप में पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर जी एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह जी उपस्थित होंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने 12 मंडलों में बैठक कर जिले के सभी स्थानों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओ , किसानों सम्मिलित होने का आवाहन किया गया है । श्री पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव हेतु छत्तीसगढ़िया के मन की बात को घोषणा पत्र मे शामिल करने हेतु सभी वर्गों एवं आम जनता से सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं, इस संबंध मे पार्टी सभी 90 विधानसभा मे घर घर संपर्क हेतु प्रभारी बना कर सुझाव संग्रहित करेगी ।

 बैठक का संचालन जिला महामंत्री कविंद्र जैन एवं आभार प्रदर्शन प्रकाश बैस ने किया । 

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, श्रवण मरकाम, निरंजन सिन्हा, रघुनंदन साहू, अर्चना चौबे, खिलेश्वरी किरण, नागेंद्र शुक्ला, शिवप्रताप ठाकुर, श्यामा देवी साहू, गौकरण साहू, चेतन हिंदुजा, त्रिलोकचंद जैन, वीथिका विश्वास, राजेंद्र गोलछा, राजेश गोलछा, प्रेमलता नागवंशी, हेमलता शर्मा, चंद्रकला पटेल, महेंद्र नेताम, कैलाश सोनकर, भगत यादव, नेहरू निषाद, रोहिताश मिश्रा, विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, पुष्पेंद्र साहू, वामन साहू, मुरारी यदु, हेमंत माला, दिनेश्वरी नेताम, हुमित लिमजा, दिव्येंद्र परिहार, टेकराम साहू, प्रेमलाल साहू, ओमेश यादव, महेश गोटा, प्रेमलाल टोडर,रूपदास मरकाम, आशीष शर्मा आदि उपस्थित हुए 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !