छिपली शक्ति केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत शक्ति केंद्र स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन संपन्न हुआ
उत्तम साहू
नगरी/ देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत शक्ति केंद्र स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन छिपली शक्तिकेंद्र में संपन्न हुआ जहां तिलक वंदन श्रीफल भेंट कर लाभार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नगरी मोहन नाहटा , छिपली शक्ति केंद्र प्रभारी गुरु प्रसाद साहू,बुथ अध्यक्ष उत्तम कुर्रे,गुपेश नवरंग, अज्जू खवास,पवन साहू,टिकेश नवरंग,डिलेश्वर साहू,राम भरोष यादव, रोशन कुर्रे, प्रकाश यादव, रंजीत साहू, लोरीक नवरंग, कामता प्रसाद बंजारे, प्रभु ठाकुर, दयालु राम साहू, टिकेश्वर नवरंग, डोमार ध्रुव, पवन निषाद, दानू साहू, भोलू बंजारे,पूर्णिमा विश्वकर्मा, चमेली बाई सेन, पार्वती नवरंग, सोनाबाई यादव, दिनेश्वरी यादव, खेलन बाई निषाद, चंद्रिका नवरंग, सोहद्रा बाई चतुर्वेदी, ज्ञान बाई साहू, कुंवर बाई साहू, नंदिनी निर्मलकर चुन्नी बाई नाग,रंभा बाई सहित भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता व लाभार्थी उपस्थित थे ।