बेलरबाहरा में हुआ लाभार्थी सम्मेलन..लाभार्थियों का तिलक और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया

 बेलरबाहरा में हुआ लाभार्थी सम्मेलन..लाभार्थियों का तिलक और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया

उत्तम साहू 

नगरी- नगरी मंडल के बेलरबाहरा शक्ति केन्द्र में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, नगरी मंडल के अध्यक्ष मोहन नाहटा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र नेताम, शक्ति केंद्र प्रभारी सुक्रमसाय धुर्वा एवं बूथ अध्यक्ष सुंदरलाल सिन्हा की उपस्थिति में कार्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

मुख्य वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना 5 किलो मुक्त चावल, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, कोरोना काल में मुक्त वैक्सीन मोदी सरकार की देन है। इन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा ने भूपेश सरकार की नाकामी उजागर करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने चुनाव के दौरान कई घोषणा अपने चुनावी वादे में किया था लेकिन आज तक एक भी घोषणा को पूरा नहीं कर पा रही है और आम जनता को गुमराह कर रही है। 

अजजा मोर्चा के महेन्द्र नेताम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह ठग सरकार को उखाड़ फेंकना है। आदिवासी क्षेत्रों में पेसा कानून का दुरुपयोग कर रही है। पेसा के मूल बिन्दुओं को अपने पक्ष में कर पेसा कानून को कमजोर करने का काम किया है। अब तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलने देंगे। इस दौरान बूथ स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !