कुत्ते की तेरहवीं में शांति यज्ञ एवं ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया
सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर जताया शोक,आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
यूपी/ बागपत के बिजरोल गांव में एक कुत्ते टॉमी की मौत पर गांव वालों ने मिलकर उसकी आत्मा की शान्ति के लिए शांति यज्ञ और ब्रह्म भोज का आयोजन किया। टॉमी उर्फ मुन्ना गली का ही लाडला कुत्ता था और पूरे मोहल्ले की हिफाज़त करता था। करीब बारह वर्ष की आयु में टॉमी उर्फ मुन्ना का देहांत छह अगस्त को हो गया था। आज गांव वालों ने टॉमी उर्फ मुन्ना की आत्मा की शांति के लिए सभी अंतिम किर्याएँ पूरी की। इस क्रम में आज टॉमी उर्फ मुन्ना की तेरहवी आयोजित की गई। जिसमे बिजरौल गॉव के सैकड़ो ग्रामीणों में तेहरवीं में शामिल होकर कुत्ते टॉमी को फूल अर्पित किए और ब्रह्म भोज भी किया।