नक्सलियों ने कोटवार की हत्या कर..शव को फेंका खेत में
कोंडागांव जिले के रिंगागोदी गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कोटवार की हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव को नक्सलियों ने खेत में फेंक दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि रिंगागोदी गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के सक में कोटवार को मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रात में 15 से 20 नक्सली गांव में आए और कोटवार को उठाकरअपने साथ ले गए थे. जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी गई