पत्रकारों ने एसडीओपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने पुलिस चौकी में दिया आवेदन

 पत्रकारों ने एसडीओपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने पुलिस चौकी में दिया आवेदन 

एसडीओपी निमिषा पांडे ने वरिष्ठ पत्रकार कैलाश गर्ग को व्हाट्सएप कॉल से दी थी धमकी


रायपुर/ खरसिया नगर के तमाम पत्रकारों ने एक आपातकालीन बैठक कर स्थानांतरित एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने खरसिया पुलिस चौकी में आवेदन दिया है। दरअसल पिछले शनिवार को प्रेस क्लब यूनिटी के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार कैलाश गर्ग के द्वारा स्थानांतरण के बावजूद अधिकारियों के ना जाने को लेकर समाचार प्रसारित किया गया था। जिससे क्षुब्ध होकर एसडीओपी निमिषा पांडेय द्वारा व्हाट्सएप काल से रात 9: 51 पर धमकी दी गई थी। ऐसे में प्रेस के सभी साथियों की आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें एसडीओपी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं एसपी कार्यालय रायगढ़, महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, उमेश पटेल कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, सांसद गोमती साय रायगढ़, जिलाधीश रायगढ़, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर,पुलिस महा निरीक्षक रायगढ़, जनसंपर्क आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष रायगढ़ को एसडीओपी निमिषा पांडेय के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने पत्रकार साथियों के द्वारा आवेदन भी दिया गया।


वहीं नगर के समस्त पत्रकारों द्वारा 12 अगस्त को चौकी पुलिस में दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया है कि यह कृत्य गंभीर अपराध है वहीं निवेदन किया गया है कि एसडीओपी निमिषा पांडेय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कृपा करें। बताना लाजिमी होगा कि कैलाश गर्ग 40 वर्षों से लगातार पत्रकारिता करते आ रहे हैं वहीं उनकी उम्र 70 वर्ष हो चुकी है। एसडीओपी निमिषा पांडेय के धमकी भरे कॉल के बाद कैलाश गर्ग की मानसिक और शारीरिक स्थिति भी बिगड़ती चली जा रही है। उल्लेखनीय होगा कि किसी वरिष्ठ पत्रकार के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा ऐसा बर्ताव किया गया है। तो सामान्य नागरिकों के साथ क्या गुजर रही होगी इसका अअंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है ।

 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !