पत्नी की हत्या कर जंगल में दफनाया...दुधावा चौकी क्षेत्र के सिंगारवाही की घटना

  पत्नी की हत्या कर जंगल में दफनाया...दुधावा चौकी क्षेत्र के सिंगारवाही की घटना

 


कांकेर। दुधावा चौकी क्षेत्र के सिंगारवाही जंगल से पुलिस ने विवाहिता महिला का शव बरामद किया है। जंगल में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी की गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी फिर शव को सड़क से दूर जंगल में दफना दिया। महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि जामगांव निवासी आरोपी मनराखन नेताम उम्र 34 वर्ष का विवाह करीब दस साल पहले सरोना की सुनीता नेताम उम्र 29 वर्ष से हुआ था। शादी के बाद से ही पति पत्नी के संबध अच्छे नही थे। आए दिन दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर वाद विवाद होते रहता था। जिसके चलते मृतका सुनीता दो वर्षो से अपने मायके सरोना में पिता के घर रह रही थी।बीते 31 जुलाई को आरोपी मनराखन अपनी पत्नी सुनीता नेताम उम्र 29 वर्ष को लेने उसके मायके सरोना पहुंचा। दोनो जामगांव बाइक से जा रहे थे। रास्ते में सिंगारवाही जंगल के पास सुनसान जगह पर पत्नी सुनीता का गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी।

इधर मायके पक्ष के लोगो ने ही अपनी पुत्री के गुमशुदगी की सूचना दूधावा चौकी को दी थी। जिस पर पुलिस गुम इंसान दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी। पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने आरोपी पति मनराखन ने हत्या करने की बात कही। आरोपी की निशानदेही पर सिंगारवाही जंगल से महिला का शव बरामद कर लिया गया है। शव का पीएम करवाया गया। घटना के संबध में नरहरपुर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पति पत्नी के बीच आपसी विवाद के चलते हत्या करने की बात कही है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है 

 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !