कांग्रेस की टिकिट जिसे भी मिले उसे जीताने का काम आप लोगों को करना है..सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में भरा जोश कहा हमारी सरकार फिर से बनेगी
उत्तम साहू
नगरी ..कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित संकल्प शिविर में भाग लेने सीएम भूपेश बघेल नगरी पहुंचे, इस शिविर का आयोजन नगरी के कृषि उपज मंडी में किया गया था,सम्मेलन में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे, मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने के लिए शपथ दिलाई एवं कार्यकर्ताओं को नफरत को दूर कर मोहब्बत की दुकान खोलने का संकल्प भी दिलाया गया, तत्पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बलिदानियों की पार्टी है लोकतंत्र की रक्षा और देश के लिए हमारे नेता अपनी जान कुर्बान कर दिए, सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी झूठ के बुनियाद पर खड़ी हुई है वह झूठ बोलती है और लोगों को भरमाती है ऐसी पार्टी से सावधान रहने की जरूरत बताया, मुख्यमंत्री ने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति, महिला, युवा किसान सहित सभी समाज के लिए एवं हर वर्ग के लिए सरकार ने काम किया है,
सीएम ने आगे कहा कि विलुप्त हो रही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने का प्रयास किया गया है और इसके तहत हरेली विश्वआदिवासी दिवस, छेरछेरा पुन्नी में सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई जिसका लाभ हमें इस चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा सीएम ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि टिकट जिसे भी मिले कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना है, आपके बदौलत ही आज हम सत्ता में हैं, इस दौरान मंच में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, वरिष्ठ कांग्रेसी वीरेश ठाकुर, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी ने भी सभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा
सम्मेलन में पहुंचने वाले कांग्रेसियों में जनपद अध्यक्ष, मगरलोड उपाध्यक्ष राजेश साहू जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैलाश जैन (बोराई वाले ) जनपद सदस्य एवं सभापति उमेश देव सरपंच संघ के अध्यक्ष राजू सोम पूर्व विधायक अशोक सोम, पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, रामप्रसाद नेताम, मंडी सदस्य राजेंद्र सोनी, सहित सिहावा विधानसभा के कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे