पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान..कांग्रेस में शामिल होने वाला है एक विधायक

  पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान..कांग्रेस में शामिल होने वाला है एक विधायक

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हुए है। ऐसे में राजनितिक गलियारों में खलबली मची हुए है। लगातार नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। कुछ ही दिन पहले विधायक प्रमोद शर्मा ने जेसीसी से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रमोद शर्मा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है।

 पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार-विमर्श चल रहा है। कुछ रणनीतियां भी बन रही है। आने वाले समय में पता चल जाएगा। आपको बता दें कि विधायक प्रमोद शर्मा ने जेसीसी नेता अमित जोगी के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था। शर्मा ने अपने अगले कदम पर निर्णय लेने से पहले कार्यकर्ताओं से परामर्श करने की बात कही थी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !