मगरलोड में विश्व आदिवासी दिवस पर एसटी एससी ओबीसी को दिया एकजुटता का संदेश
उत्तम साहू
धमतरी/ 9 अगस्त 2023 को धमतरी जिला के मगरलोड में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम बड़े जोर शोर से संपूर्ण हुआ जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव जी तथा छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के दुर्ग संभाग अध्यक्ष हेमंत केसरिया तथा ओबीसी संघ के फाउंडर श्री गौतम दास साहू ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम का सफल बनाएं, कार्यक्रम को डॉ लक्ष्मण यादव जी ने संबोधित करते हुए सरकार कि पूरे भारत में आदिवासियों पिछड़े दलित के साथ हो रहे अत्याचार के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि आदिवासी समाज सदियों से प्राकृतिक का पुजारी रहे हैं, वह अपने जल-जंगल जमीन के रक्षा के लिए हमेशा अपने जीवन की कुर्बानी देते रहें हैं, कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए श्री हेमंत केसरिया जी ने कहा कि आदिवासी समाज के साथ ही पिछड़े वर्ग समाज व दलित समाज को हमेशा उच्च जाति के लोगों ने प्रताड़ित करते रहा है, जैसे आज मणिपुर में जो आदिवासी महिलाओं के साथ जो अत्याचार हुआ मध्य प्रदेश में जो घटना मुंह पर पेशाब करने वाला वीडियो सामने आया इससे पूरा भारत में निंदा हो रही है आज मणिपुर में एक आदिवासी महिला को बिना वस्त्र के घुमाया गया जिससे आदिवासी समाज 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को एक आक्रोश रैली के रूप में मना रहे हैं हेमंत केसरिया ने कहा कि इस दोनों घटना से खाली आदिवासी समाज नंगा नहीं हुआ पूरा देश नंगा हो गया और सत्ता में बैठे राजनीतिक दल पूरा निर्वस्त्र हो गया हम ऐसी घटना का घोर निंदा करते हैं और सरकार को या चेतावनी देते हैं की दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो यह संदेश छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक जाना चाहिए
हेमन्त केशरिया छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन दुर्ग संभाग अध्यक्ष