अरविंद नेताम नेताम ने कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य से दिया इस्तीफा... क्या है वजह.पढिए पूरी खबर
रायपुर/जगदलपुर/ कांग्रेस पार्टी के राजनीति में सक्रिय रहने वाले आदिवासी नेता अरविन्द नेताम ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। रायपुर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की है।
श्री नेताम पिछले कुछ समय से कांग्रेस पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज थे। उन्हें भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में पार्टी हाईकमान से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, उन्होंने इस नोटिस का जवाब भी दे दिया था किंतु इसके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके संबंधों में पूर्ववत खिंचाव बना रहा। इसी खिंचाव के कारण उन्होंने एक माह पूर्व यह घोषणा कर दी थी कि सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले वे प्रदेश की 29 विधानसभा सीटों पर अपने समाज के प्रत्याशी खड़े करेंगे। यहां बताना लाजिमी है कि सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने हाल ही में कमान संभाला है, कांग्रेस पार्टी से श्री नेताम के इस्तीफे के बाद बस्तर अंचल में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, ज्ञात हो कि श्री नेताम ने सन् 1971 में अपना राजनीतिक जीवन बतौर सांसद शुरू किया था। वे प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में सबसे कम उम्र के मंत्री के तौर पर शामिल किये गए थे।